Friday, April 19, 2013

इस बार फिर छिडेंगी पीरखाना मेले में सूफी संगीत की सुरें

काअबे वाली गली विच्च यार दा मकान ए...
दुनिया में बहुत ही कम लोग होते हैं जिन्हें इस बात का ख्याल आता है कि हम कौन हैं कहाँ से आये हैं----हजारों में कोई एक व्यक्ति---फिर इस तरह के लोग सोचते हैं और दुनिया के प्रभाव में, माया की माया के प्रभाव में फिर भूल जाते हैं----याद रखता है कोई हजारों में से एक----याद रखने वालों में से भी कोई एक होता है जो इस राह पर सच में कदम आगे बढाता अन्यथा लोग फिर से भूल जाते हैं---खो जाते हैं दुनिया के सपनों की रंगीनी में-----फिर उन हजारों में से भी कोई एक होता है जो इस राह पर मुश्किलें आने के बाद इस यात्रा को जारी रख पाता है---कोई कोई एक होता है जो दुनिया की ज़िम्मेदारी--परिवार की ज़िम्मेदारी---को पूरा भी करता है और इस राह पर आगे भी बढ़ता है----एक तरफ दुनिया की जिम्मेदारियां---दूसरी तरफ खुदा की तलाश,...खुदा की आवाज़----और दिल से दर्द की हुक निकलती है----काअबे वाली गली विच्च यार दा मकान ए...खुदा भी मेहरबान बना रहे और यार भी नाराज़ न हो----बीच का यह मस्ती भरा रास्ता आखिर कौन बताये----जल में रहना और कमल के फूल की तरफ जल से बचे भी रहना---कौन दिखाए मार्ग---इस तरह की बहुत सी बातें इस बार भी होंगीं---लेकिन संगीत के साथ----सुरों के साथ---मस्ती के साथ----इन सुरों को छेड़ेंगे---गुरदास मान---हमसर हयात निजामी, अनीस साबरी, शकील साबरी, टोनी सुल्तान, ललित गोयल, राकेश राधे, अमित धर्म कोटि और सरदार अली---
उत्तर भारत के कोने कोने में पहुंचा पीरखाना लुधियाना मेले का संदेश
लुधियाना के न्यू अग्रवाल पीरखाना में शनिवार से शुरू हो रहे तीन दिवसीय मेले में शामिल होने के लिए लोगों का उत्साह लगातार बढ़ रहा है। इस दरबार के मुख्य सेवादार बंटी बाबा ने मीडिया को बताया 20 अप्रैल को निकलने वाली शोभा यात्रा पर हवाई जहाज़ के ज़रिये पुष्प वर्षा की जाएगी। हर गली बाज़ार में रथ यात्रा का स्वागत करने को लोग पूरी तरह तैयार हो कर इन्जार में बैठे हैं। इस सबंध में निमन्त्रण देने का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा। क्या छोटा क्या बढ़ा---बिना किसी भेदभाव के हर घर में निमन्त्रण का संदेश पहुँच चुका है। व्यापारियों, नेतायों, समाजिक प्रतिनिधियों…सभी ने इस मेले में बढ़ चढ़ कर शामिल होने की बात कही है। स्कूली छात्रों से लेकर कालेज के बड़े छात्रों तक, गरीब से लेकर अमीर तक, जन साधारण से लेकर नेतायों तक अब बस एक ही चर्चा है और वह है इस मेले में शामिल होने की। मेले के प्रबंधकों ने भी अत्यंत व्यस्त समय होने के बावजूद श्री राम लीला कमेटी दरेसी ग्राऊंड, महावीर सेवा संस्थान, एसीपी सतीश कुमार, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजिंदर कुमार भण्डारी, अकाली दल के वृष्ट नेता हीरा सिंह गाबड़िया इत्यादि सभी ने अपने साथियों सहित पहुंचने का वादा किया है। निमन्त्रण देने के इस कठिन कार्य को पूरा करने में न्यू अग्रवाल पीरखाना दरबार की और से अशोक भारती, नरिंदर गुप्ता, रमन शर्मा, सुखविंदर सिंह, दिलीप थापर और एनी कई सेवादार दिन रात जुटे रहे।  
हर वर्ग की संगत ने की मेले में आने की पुष्टि


No comments:

Post a Comment