आपके पत्रों//रचनायों और रिपोर्टों की इंतज़ार में हैं हम
संगीत स्क्रीन में आपका स्वागत है। अब जबकि कारोबारी सोच का बोलबाला है। स्वार्थ का बोलबाला है। दिल पत्थर होते जा रहे हैं और खून पानी हुआ जा रहा है तो आज के इस दौर में संगीत स्क्रीन एक संवेनदशील प्रयास है आम जनता के दिलों में संगीत की लहरियां जगाने का। तनाव, क्रोध, चिंता, इर्ष्य और निराशा से भरे आज के इन्सान ने आत्म हत्या का जो रास्ता अपना लिया है वह बेहद चिंतनीय है। ड्रगज़ और अन्य नशीली वस्तुयों के सेवन से सकून ढूँढने की चिंताजनक कोशिशें पूरे समाज को पतन की तरफ ले जा रही हैं। संगीत से बहुत आशाएं हैं। कैरियर में भी और स्वस्थ जीवन पाने के लिए भी। इसके साथ ही साकार करने के लिए भी। आज भी बहुत कुछ है संगीत के पास। संगीत के जादू को जगाना और उससे समाज में नयी आशाओं की ज्योति जगाना ही हमारा मुख्य मकसद होगा।
आप यदि इस क्षेत्र में हैं तो हमसे अवश्य जुड़िए। आप संगीत के किसी भी क्षेत्र में हैं तो हमें आपका ही इंतज़ार है, आपकी ही तलाश है। आइये मिलजुल कर इस निराश हो चुकी दुनिया को भी संवारे और संगीत से जुड़े परिवारों की भी सार लें। एक शोषण मुक्त समाज बनें जिसमें सभी को अपना अपना हक जरुर मिले।
अपना पूरा विवरण, अपनी तस्वीर, एड्रेस, मोबाईल नम्बर सहित भेजें। साथ में इमेल आई डी भी हो तो और भी अच्छा। हम यूनिकोड को ही प्राथमिकता देते हैं क्यूंकि यह पूरी दुनिया में सुलभ है।
कार्तिका सिंह
प्रोजेक्ट कोआर्डिनेट्र
इमेल पता है: medialink32@gmail.com
वटसप नंबर है: +91 9915322407
No comments:
Post a Comment