गोवा में पहले रूसी – भारतीय संगीत महोत्सव ‘ग्रेट लाइव मयूज़िक’ में प्रायः चार हज़ार लोगों ने भाग लिया| यह कंसर्ट यहां के एक सबसे पुराने क्लब कर्लीज़ के पास खुले मंच पर हुआ| किवदंती है कि बीटल्स और जिमी हेंड्रिक्स के पहले जैम-सेशन भी यहीं हुए थे| रूस के ‘ग्लेब समोइलोफ्फ़ एंड दि मैट्रिक्स, ‘माशा और भालू’, मोनोलीज़ा और बारतो जैसे ग्रुपों ने इस कंसर्ट में अपने फन का आनंद लुटाया| संगीतप्रेमियों के लिए एक सरप्राइज़ था रैप्पर नोयज़ एमसी का मंच पर उतरना, क्योंकि वह तो एक दर्शक के नाते ही यहां आया था| कंसर्ट के प्रायः अंत में जर्मनी के संगीतकार प्रेम जोशुआ भी मंच पर आए| इस जाज-रॉक समारोह के दर्शकों-श्रोताओं में शामिल थे रूस, इंग्लैंड, डेनमार्क, जर्मनी, इटली, यूक्रेन और कजाखस्तान के सैलानी| (रेडियो रूस से साभार)
No comments:
Post a Comment