Received from PKK on Saturday 30th August 2025 at 6:26 PM Regarding Two Days Seminar
प्राचीन कला केंद्र द्वारा आयोजित दो दिवसीय सेमिनार का यादगारी समापन
Received from PKK on Saturday 30th August 2025 at 6:26 PM Regarding Two Days Seminar
प्राचीन कला केंद्र द्वारा आयोजित दो दिवसीय सेमिनार का यादगारी समापन
Received on Friday 22nd August 2025 at 6:37 PM Regarding Musical Event by PKK
उदीयमान कलाकारों द्वारा PKK में एक विशेष आयोजन
अग्रणी सांस्कृतिक संस्था प्राचीन कला केन्द्र एवं संस्कार भर्ती के संयुक्त तत्वाधान में आज यहाँ मिनी टैगोर थिएटर सेक्टर 18 में एक विशेष संगीत संध्या संगीत उदय का आयोजन सायं 6:00 बजे से किया गया । जिसमें देश भर के युवा एवं प्रतिभाशाली कलाकारों ने शास्त्रीय गायन,वादन की जोरदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया। प्राचीन कला केंद्र द्वारा एक और जादुई संगीत संध्या
इस कार्यक्रम में राजर्षि चटर्जी (सितार), शिवांश सोनी (तबला), उपासना डे (गायन), अंशिका कटारिया (कत्थक), संजुक्ता सरकार (कत्थक), श्रेयस दत्तात्रेय भोयर (तबला), कन्हैया पांडेय (सिंथेसाइज़र) एवं पूजा बसक (गायन) ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को सम्मोहित कर दिया।
आज के कार्यक्रम में अखिल भारतीय संस्कार भारती के वाईस प्रेजिडेंट डॉ रविंद्र भारती ने मुख्य अतिथि एवं श्री लविश चावला , जनरल सेक्रेटरी , संस्कार भारती पंजाब प्रान्त ने विशेष अतिथि के रूप में पधार कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर केंद्र के रजिस्ट्रार डॉ शोभा कौसर एवं सचिव श्री सजल कौसर भी उपस्थित थे । साथ ही संस्कार भारती के सलाहकार प्रो सौभाग्य वर्धन भी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ पारम्परिक द्वीप प्रज्वलन के पश्चात केंद्र की रजिस्ट्रार डॉ शोभा कौसर द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि को शाल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
यादगारी बने आज के इस कार्यक्रम में उपासना डे (गायन ) ने राग मुल्तानी में मध्य एवं द्रुत लय में बंदिशें पेश की एवं पूजा बसक (गायन) ने राग मधुवंती में तीन ताल की बंदिश पेश की। इसके उपरांत संजुक्ता सरकार गणेश वंदना पेश की तथा अंशिका कटारिया ने ताल शिखर में, आमद, तहत परं, तिहाई एवं लड़ी इत्यादि की खूबसूरत प्रस्तुति पेश की। इसके उपरांत शिवांश सोनी एवं श्रेयस दत्तात्रेय भोयर ने तीन ताल में पेशकार और इसके उपरांत पारम्परिक उठान, रेले,कायदे,पलटे, गतें बहुत खूबसूरती से पेश करके दर्शकों की तालियां बटोरी। इसके उपरांत इटावा घराने के सितार वादक राजर्षि चटर्जी ने राग यमन में कुछ गतें बंदिशें इत्यादि पेश करके खूब प्रशंसा लूटी।
कार्यक्रम में इनके साथ केंद्र के संगीत विभाग में कार्यरत श्री प्रवेश कुमार ने हारमोनियम पर एवं अमनदीप गुप्ता ने तबले पर बखूबी संगत की।
कार्यक्रम के अंत में केन्द्र के सचिव श्री सजल कौसर, संस्कार भर्ती के सलाहकार प्रो सौभाग्य वर्धन, एवं मुख्य अतिथि तथा विशेष अतिथि ने कलाकारों को मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।